अपनी इज्जत बढ़ाने के तरीके (Ways to increase your respect)

 अपनी इज्जत बढ़ाने के तरीके



1.हमेशा व्यस्त रहने की कोशिश करें, फ्री लोगो को नकारा समझ जाता है

2.अपने इमोशन को कंट्रोल करें लोगो के सामने हंसी का पात्र ना बने

3. सीधे और कांधे ऊँचे कर के चले और लोगो की आखो में आखे डाल कर बात करे

4.हर दिन वह कम करें जिससे करने से आप डरते हैं।

5.यदि आपको कोई बात समझ ना आए तो शर्म छोड़कर दोबारा पूछे।

6.अगर आप कहते हैं कि मैं यह काम कर सकता हूं तो उसका जरूर काम को पूरा करें क्योंकि जो चीज लोगों को आसानी से मिल जाती है, लोग उसकी इज्जत  करना बंद कर देते हैं।

7.अपने चेहरे पर मुस्कुराहट कभी गायब ना होने दे वरना लोग आपको नोटिस करना बंद कर देंगे।

8.अपनी आवाज में थोड़ा मिठास लाहो, बेवजह बोलना बंद करो। जरूरत पड़ने पर ही बोलो ऐसा करने से लोग आपकी इज्जत करना शुरू कर देंगे।

9.खुद को यूनिक समझो, इंसान भगवान को भी कमी निकाल देते हैं। हम तो फिर इंसान हैं।

10.हर समय टाइम पास करना बंद करो क्योंकि इससे लोग आपके बारे में गलत सोचते हैं। ऐसे लोगों को समाज में इंपॉर्टेंस नहीं दिया जाता।

11.फालतू लोगों के लिए फालतू समय बर्बाद करना बंद करो। इससे आपकी इज्जत कम होगी जो लोग आपको समय देते हैं। केवल उन्हीं को समय दे और समय का सदुपयोग करें।

12. दूसरों के सामने अपना दुखड़ा ना रोये।

13. किसी को अपनी सारी बातें ना बताएं।

14. खुद की इज्जत करना, सीखो दूसरों के अच्छे कर्मों की प्रशंसा करो।

15. हमेशा खुद को आगे बढ़ने का प्रयास करते रहिए।

16. अपनी बात पर कायम रहो।

17.अपनी पर्सनालिटी में सुधार लाओ 

18. दूसरों को अपना समय मत दो।

19. किसी भी कार्य में हमेशा आगे आए।

20. वह इंसान आपकी वैल्यू कभी नहीं करेगा जिसके लिए आप हमेशा अवेलेबल रहेंगे। किसी को अपना कीमती समय मत दो जिससे तुम्हारा समय की कदर ना हो।

21. अपना मूल्य समझो और विश्वास करो कि आप इस दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण इंसान हो।