Personal Development

 



Personal Development

1-कोई भी घटना होने पर अपने आप को LUCKY (भाग्यशाली )बोलना है इससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी |

2-दुनिया को बदलने की कोशिश मत करो

3-जब भी सुबह उठो भगवान को धन्यवाद्  करो की मुझे नया दिन दिया,

4- जो भी सुविधा जीवन में मिली है उसके लिए भगवान को धन्यवाद करना है |

5-आपको बच्चो की तरह ही मजे करना है लेकिन में अकेले में या फिर आप बच्चो के साथ अकेले में खेल सकते है

6-घूमने जाओ, प्रकृति को महसूस करो,प्रकृति के लिए काम करो

7-आपके पास कीमती चीज आपका शरीर है उसका ध्यान रखो,उसके लिए कुछ करना उसको करो

8- सुनने की आदत डालो ज्यादा से ज्यादा सुनो और कम बोलो

9-आपको किसी से arguments (बहस)नहीं करना है गलती हुई है तो आपको अपनी गलती माननी है

10-आपको हमेशा face (चेहरे) पर स्माइल रखना है

11-हमेशा सच बोले और ईमानदार रहे

12-भगवान की प्रार्थना करे ,जब मंदिर जाये ,दुसरो के लिए प्रार्थना करे

13-किसी कि अच्छाई के लिए काम करना है किसी के बिना बताये

14-हमारा शरीर मशीन की तरह है हमारे सभी अंगो को काम लेना है ex .all body एक्सरसाइज करना है

15-रोजाना कुछ नया experience  कोई कला सीखो

16-30 मिनट अनजानी जगह जाये जहा आप को कोई नहीं जनता हो और मोबाइल बंद रखना है शांति से बैठना है

17-आपके अंदर intuition power चेक करना है (अंदाज लगाना है )60% से अधिक सही होना चाहिए

18-आपके जीवन में आने वाले सभी व्यक्तियों से ऐसा व्यव्हार करना है जैसे वे आपके महत्वपूर्ण व्यक्ति है

19-हमेशा वर्तमान में रहकर ही काम करना है ,जीना है कोई ज्यादा विचार रहा है तो खुद से पूछो की में अभी उस काम को कर सकता हु या नहीं ,अगर नही कर सकते तो क्यों सोचे

20-सुबह उठ कर जोश भरे ,खुश करने वाले गाने गाये और कोई भी काम करो पहले खुशिया मनाये

21-कोई भी काम करो आगे के लिए नहीं टाले

22-किसी भी व्यक्ति को पहली बार देख कर judge नहीं करना है

23-पुराने समय के अनुसार कोई घटना हुई थी उसके बारे में सोचे उसके अनुसार कोई निर्णय नहीं ले

24- आप के लिए समय निकाले और लिखे की आप को किस विषय में सोचना है इससे विचारो का नियंत्रण होगा

25-खुद पर विश्वास रखना चाहिए उन पल को याद करो जिंसमे आपने अच्छा योगदान दिया है

26-छोटी छोटी बातो को एन्जॉय करना है

27-लोगो को hug करो

28-आप को लोगो को दान/gift देना चाहिए बिना किसी उम्मीद के ,

29-हमेशा दुसरो के नजरिये से भी सोचना है क्योकि लोगो का देखने का नजरिया अलग अलग होता है |

30-एक समय में एक ही काम करना है पुरे फोकस के साथ,

31-हमेशा 100% कोई सही नहीं हो सकता है तो FEED BACK ले |