Personal
Development
1-कोई भी घटना होने पर अपने आप को LUCKY (भाग्यशाली )बोलना है इससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी |
2-दुनिया को बदलने की कोशिश मत करो
3-जब भी सुबह उठो भगवान को धन्यवाद् करो की मुझे नया दिन दिया,
4- जो भी सुविधा जीवन में मिली है उसके लिए भगवान को धन्यवाद करना है |
5-आपको बच्चो की तरह ही मजे करना है लेकिन में अकेले में या फिर आप बच्चो के साथ अकेले में खेल सकते है
6-घूमने जाओ, प्रकृति को महसूस करो,प्रकृति के लिए काम करो
7-आपके पास कीमती चीज आपका शरीर है उसका ध्यान रखो,उसके लिए कुछ करना उसको करो
8- सुनने की आदत डालो ज्यादा से ज्यादा सुनो और कम बोलो
9-आपको किसी से arguments (बहस)नहीं करना है गलती हुई है तो आपको अपनी गलती माननी है
10-आपको हमेशा face (चेहरे) पर स्माइल रखना है
11-हमेशा सच बोले और ईमानदार रहे
12-भगवान की प्रार्थना करे ,जब मंदिर जाये ,दुसरो के लिए प्रार्थना करे
13-किसी कि अच्छाई के लिए काम करना है किसी के बिना बताये
14-हमारा शरीर मशीन की तरह है हमारे सभी अंगो को काम लेना है ex .all body एक्सरसाइज करना है
15-रोजाना कुछ नया experience कोई कला सीखो
16-30
मिनट
अनजानी
जगह
जाये
जहा
आप
को
कोई
नहीं
जनता
हो
और
मोबाइल
बंद
रखना
है
शांति
से
बैठना
है
17-आपके अंदर intuition power चेक करना है (अंदाज लगाना है )60% से अधिक सही होना चाहिए
18-आपके जीवन में आने वाले सभी व्यक्तियों से ऐसा व्यव्हार करना है जैसे वे आपके महत्वपूर्ण व्यक्ति है
19-हमेशा वर्तमान में रहकर ही काम करना है ,जीना है कोई ज्यादा विचार आ रहा है तो खुद से पूछो की में अभी उस काम को कर सकता हु या नहीं ,अगर नही कर सकते तो क्यों सोचे
20-सुबह उठ कर जोश भरे ,खुश करने वाले गाने गाये और कोई भी काम करो पहले खुशिया मनाये
21-कोई भी काम करो आगे के लिए नहीं टाले
22-किसी भी व्यक्ति को पहली बार देख कर judge नहीं करना है
23-पुराने समय के अनुसार कोई घटना हुई थी उसके बारे में न सोचे उसके अनुसार कोई निर्णय नहीं ले
24-
आप
के
लिए
समय
निकाले
और
लिखे
की
आप
को
किस
विषय
में
सोचना
है
इससे
विचारो
का
नियंत्रण
होगा
25-खुद पर विश्वास रखना चाहिए उन पल को याद करो जिंसमे आपने अच्छा योगदान दिया है
26-छोटी छोटी बातो को एन्जॉय करना है
27-लोगो को hug करो
28-आप को लोगो को दान/gift देना चाहिए बिना किसी उम्मीद के ,
29-हमेशा दुसरो के नजरिये से भी सोचना है क्योकि लोगो का देखने का नजरिया अलग अलग होता है |
30-एक समय में एक ही काम करना है पुरे फोकस के साथ,
31-हमेशा 100% कोई सही नहीं हो सकता है तो FEED BACK ले |

