अमीर कैसे बने(how to become rich)

 

           


 अमीर कैसे बने

1.     सब से अलग काम करना पड़ेगा (अपनी पोजिसन को बदलना पड़ेगा)अपने आप को बदलना

2.     आपको अपने काम के साथ अपने पैसे को काम पर लगाना है (आपने जो पैसे कमाया है उस को अलग – अलग काम के लिए लगाना है)

income स्रोत को बढाना होगा|

3.आप की income में खर्च न के बराबर होना और saving ज्यादा होना चाहिए

v अपनी सैलरी (सैलरी में कुछ amount) निकलना पड़ेगा

Ø अपनी सोच को बदलना पड़ेगा

Ø अमीर सोच वाले लोग ही अमीर बनते है

Ø knowledge के पीछे भागना है

Ø शिकायते करना बंद  करना होगा

Ø investment करे

Ø job/work करते हो उससे जो income मिलती है आप income को investment से manage करना है जितना खर्चा आपको होता है उतना खर्चा आपको investment से मिल जाये

 

1. आपके दिमाग को यह कहना है

मुझे अमीर बनना है ,लोगो की जंजाल से मुझे बाहर निकलना है

2.financial knowledge को समझे

v आपको संपत्ति बढाना,लाइबिलिटी (खुद के खर्च) को कम करना है

3.shopping decision ध्यान से करो

4.आपकी monthly खर्च का आंकलन करो

आपको पहले इन्वेस्ट करना जो बच रहा उससे खर्च चलाना है

5.आपको थोडा लम्बा सोचना है ( about 10 साल )

6.Risk लेना पड़ेगा (Risk को manage करना आना चाहिए )इसके लिए emergency fund रखना चाहिए

Ø अपनी नींद का त्याग करना पड़ेगा ,ज्यादा से ज्यादा काम करे ,अपने worker पर नजर रखे

Ø आपको काम करने वाला बनना होगा

Ø न शब्द को हटा दो, आराम करने को हटा दो

Ø खुद पर निवेश करना पड़ेगा और सुधार करते रहना पड़ेगा

Ø एक लक्ष्य बनाये,बाकी का निवेश करे –आप छोटे –छोटे लक्ष्य बनाये

Ø खुद के लिए नही लोगो के बारे में सोचे –दुसरो की सेवा के बारे में सोचे

Ø शेयरो में लम्बे समय के लिए निवेश करे

Ø अपने कौशल (योग्यता )के अनुसार काम का चुनाव करे

Ø खर्च का हिसाब रखे और खर्च कटौती करे

Ø बचत करना सीखे

Ø सोच समझ कर ही निवेश करे अनुशासन और संयम रखे

Ø अमीर बनने के लिए तड़प होनी चाहिए

Ø अगर आप को बड़ी चीज लेनी हो और उसकी जैसी वस्तु  सस्ती चीज लेने पर आप की तडप खतम हो सकती है इसलिए आप को काम चलाऊ वस्तु नही लेनी है (तड़प को जिन्दा रखे )

Ø खुबसूरत न बनने का सोचो अमीर बनने का सोचो

Ø लोगो को गिफ्ट अपनी हेसियत के अनुसार दिया जाता है

Ø income बढने के साथं खर्च न बढाये

Ø जो चीज life time करनी है उसको सिख लो (money management)

v Become smart invester

Ø Income के 30% से ही life style जियो

Ø अभी मेहनत बाद में fun

Ø लम्बे समय के बारे में सोचे

Ø संगत अमीर लोगो (सोच) वाली होना चाहिए

Ø दुसरो से अपनी तुलना बंद करना है

Ø हमेशा परेशानी में शांत रहना है